धवल पटेल जो नये चोकोलेट सान चुरो के मालिक हैं वो बहुत खुश थे क्यूंकि उन्होंने अपने स्टोर की शुरुआत के लिए किसी फ़िल्मी हस्ती को नहीं बल्कि अंधे विद्यार्थी को बुलाया जो नेशनल स्कूल ऑफ़ ब्लाइंड से आये. के रामचंद्र जो खुद भी अंधे हैं और स्कूल के करता धर्ता हैं उन्होंने स्टोर का रिब्बों काटा और वो भी अंतर्राष्ट्रीय डे फॉर डिसेबल्ड के दिन पर . वहां पर २५ से ज्यादा विद्यार्थी आये थे.सभी ने चुरो और कॉफ़ी लिया. स्टोर महालक्ष्मी मंदिर के पास है. इस स्टोर में दुनिया भर की अलग अलग चोकोलेट मिलती हैं. श्रीलंका से आई चांदी परेरा भी वहां आई थीं.सभी को मिलकर उनका मन खुश हो गया.
No comments:
Post a Comment