फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के नये अवतार में सामने आने के बाद हिन्दी फिल्म जगत में ‘साइज जीरो’ को लेकर बहस फिर तेज हो गयी है.
बिंदास बयानों और किरदारों के लिये पहचानी जाने वाली फिल्म अदाकारा नेहा धूपिया का कहना है कि उन्होंने ‘साइज जीरो’ पर कभी भरोसा नहीं किया.
अपनी अगली फिल्म ‘पप्पू कांट डांस साला’ के प्रचार के लिये इंदौर पहुंची नेहा ने विद्या के नये अवतार को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा, ‘मैं हमेशा से कहती आ रही हूं कि मैं साइज जीरो पर कभी भरोसा नहीं करती. हम जैसे हैं, हमको वैसा ही लगना चाहिये...मगर हां, हमें स्वस्थ और चुस्त दुरुस्त रहना चाहिये.’
उन्होंने बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद के निधन पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा, ‘वह हमारे लिये हमेशा से प्रेरणा का जरिया रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में जो हासिल किया, अगर हम उसका रत्ती भर भी हासिल कर सके तो यह हमारे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.’
सौरभ शुक्ला निर्देशित फिल्म ‘पप्पू कांट डांस साला’ में नेहा मशहूर अभिनेता विनय पाठक की मराठी पड़ोसन के रूप में नजर आयेंगी. ‘भेजा फ्राय’ सीरीज की फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले पाठक की मानें तो इस फिल्म की कहानी उनकी पिछली फिल्मों की पटकथाओं से एकदम अलग है.
बिंदास बयानों और किरदारों के लिये पहचानी जाने वाली फिल्म अदाकारा नेहा धूपिया का कहना है कि उन्होंने ‘साइज जीरो’ पर कभी भरोसा नहीं किया.
अपनी अगली फिल्म ‘पप्पू कांट डांस साला’ के प्रचार के लिये इंदौर पहुंची नेहा ने विद्या के नये अवतार को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा, ‘मैं हमेशा से कहती आ रही हूं कि मैं साइज जीरो पर कभी भरोसा नहीं करती. हम जैसे हैं, हमको वैसा ही लगना चाहिये...मगर हां, हमें स्वस्थ और चुस्त दुरुस्त रहना चाहिये.’
उन्होंने बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देव आनंद के निधन पर गहरा अफसोस जताते हुए कहा, ‘वह हमारे लिये हमेशा से प्रेरणा का जरिया रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में जो हासिल किया, अगर हम उसका रत्ती भर भी हासिल कर सके तो यह हमारे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी.’
सौरभ शुक्ला निर्देशित फिल्म ‘पप्पू कांट डांस साला’ में नेहा मशहूर अभिनेता विनय पाठक की मराठी पड़ोसन के रूप में नजर आयेंगी. ‘भेजा फ्राय’ सीरीज की फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले पाठक की मानें तो इस फिल्म की कहानी उनकी पिछली फिल्मों की पटकथाओं से एकदम अलग है.


No comments:
Post a Comment