राकेश रोशन की फिल्म कृष 2 में रोल मिलने के बाद कंगना हृतिक और उनके पापा की तारीफ के पुल बांधते नहीं थक रहीं.
रोशन की नजर में कंगना सबसे काबिल एक्टर हैं और कंगना के लिए रोशन सबसे अच्छे निर्देशक.
कंगना को यह भी बुरा नहीं लगेगा कि राकेश ने उन्हें ऐसे रोल में लिया है, जिसके लिए वे पहले जैकलीन फर्नांडिस और चित्रांगदा सिंह को ले चुके थे.
इस रोल की खुशी में कंगना और राकेश, दोनों में से कोई भी उस वक्त को याद करना जरूरी नहीं समझेगा, जब फिल्म काइट में कंगना के रोल पर कैंची चलाने को लेकर दोनों के बीच खासे घमासान की नौबत आ गई थी.
तब कौन सोच सकता था कि एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे कंगना और राकेश फिर एक होंगे. अब उनकी तारीफों के अंदाज को देखकर कौन यकीन करेगा?
रोशन की नजर में कंगना सबसे काबिल एक्टर हैं और कंगना के लिए रोशन सबसे अच्छे निर्देशक.
कंगना को यह भी बुरा नहीं लगेगा कि राकेश ने उन्हें ऐसे रोल में लिया है, जिसके लिए वे पहले जैकलीन फर्नांडिस और चित्रांगदा सिंह को ले चुके थे.
इस रोल की खुशी में कंगना और राकेश, दोनों में से कोई भी उस वक्त को याद करना जरूरी नहीं समझेगा, जब फिल्म काइट में कंगना के रोल पर कैंची चलाने को लेकर दोनों के बीच खासे घमासान की नौबत आ गई थी.
तब कौन सोच सकता था कि एक-दूसरे को नीचा दिखा रहे कंगना और राकेश फिर एक होंगे. अब उनकी तारीफों के अंदाज को देखकर कौन यकीन करेगा?

No comments:
Post a Comment