Tuesday, 24 January 2012

हिंदी चैनलों पर चला पवन सिंह का जादू


भोजपुरी गायकी से देश विदेश में छा चुके भोजपुरिया सुपर स्टार अभिनेता पवन सिंह की दीवानगी ने अब भोजपुरिया दायरा लांघ  कर  गैर भोजपुरियों में अपना मुकम्मल स्थान हासिल कर लिया है . चाहे हिंदी फिल्म हो या छोटा पर्दा , पवन सिंह वहाँ भले वहाँ खुद मौजूद ना हो लेकिन उनकी मौजूदगी उनकी गीतों के माध्यम से वहाँ झलकती है. छोटे परदे के हर मनोरंजक शो में पवन सिंह की आवाज़ गूंजती है . हाल ही में बिग बॉस के सीजन ५ के तीन अलग अलग एपिसोड में पवन सिंह के गीत लौलीपॉप लागे लू ...पर प्रतिभागियों ने जम कर डांस किया . यही नहीं जब उस भाग को यु ट्यूब पर डाला गया तो हजारों लोगो ने उसे देखकर आनंद उठाया. . इसी तरह सोनी टीवी के शो में भी पवन सिंह के गाने यदा कदा गूंजते रहते हैं. मिली जानकारी के अनुसार कई चैनल ने संगीत कंपनियों से पवन सिंह के कई गानों  के अधिकार ख़रीदे हैं अपने विभिन्न शो में प्रयोग के लिए . बहरहाल, टीवी चैनलों पर जब भी भोजपुरी संगीत की बात आती है तब वहाँ पवन सिंह के गाने अग्रीम पंक्ति में नज़र आते हैं . पवन सिंह के गानों की बढती मांग से से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की आने वाले दिनों में भोजपुरी का जादू हिंदी फिल्मो में भी जमकर चलने वाला है  .

No comments:

Post a Comment