Tuesday 28 February 2012

धीरज कुमार लो लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड अनुपम खेर के हांथों मिला





फिल्म और टीवी के जानेमाने निर्माता एवं निर्देशक धीरज कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला चंडीगढ़ में जो पीटीसी चैनल ने आयोजित किया था.धीरज कुमार ने १९८० से लेकर १९८४ तक लगभग २१ पंजाबी फिल्मों में काम किया है .उनकी सबसे कामयाब पंजाबी फिल्म थी फौजी चाचा जिसमे स्वर्गीय संजीव कुमार ने भी अहम् भूमिका निभाई थी.१९८५ के बाद धीरज कुमार टीवी इंडस्ट्री में आ गए.इन्होने कई हिंदी और पंजाबी सेरिअल्स भी बनाये जो इनकी कंपनी क्रेअटीव आई लिमिटेड के बैनर तले बने.इनकी ये अवार्ड अनुपम खेर ने दिया. इस अवार्ड में धर्मेन्द्र,रितेश,गेनेलिया,गुलशन ग्रोवर,कुलराज रंधावा और कई मेहमान आये थे. धीरज कुमार ने सभी को इस अवार्ड मिलने की ख़ुशी में शुक्रिया आदा किया.

No comments:

Post a Comment