Saturday, 3 March 2012

नतालिया कौर के दीवाने हुए रामगोपाल वर्मा

नतालिया के चेहरे में रामू को क्लासिकल ब्यूटी नजर आती है तो वे उसके फिगर को एकदम परफेक्ट मानते हैं। रामू के मुताबिक नतालिया की खूबसूरती में कोई कमी नहीं है और उसे इस दशक की सबसे खूबसूरत गर्ल कहा जाना चाहिए। डिपार्टमेंट के एक आइटम सांग में नतालिया नजर आएंगी और रामू को उम्मीद है कि नतालिया की हॉट अदाओं को देख दर्शक मदहोश हो जाएंगे। डिपार्टमेंट में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और राणा दग्गुबाती जैसे कलाकार हैं।

1 comment: