Saturday, 24 March 2012

गुलाबी बिकनी में कहर ढ़ा रही विक्टोरिया सीक्रेट



विक्टोरिया सीक्रेट की नई लिंगरी रेंज में लिली अल्डरिज को देखकर किसी के भी दिल की धड़कन बढ़ जाएगी।

दरअसल लिली ने विक्टोरिया सीक्रेट के लिंगरी के प्रमोशन के लिए फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट में उनके कर्व्स स्पष्ट नजर आ रहे हैं लेकिन ये कर्व्स आज से 6 महीने पहले ऐसे नहीं थे।

इसे सुडौल बनाने के लिए लिली ने काफी मेहनत की है।

No comments:

Post a Comment