www.bollywoodaaina.com
तेलगु फिल्म उद्ध्योग की नामी फिल्म निर्माण कंपनी ए.के.इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड व 1४ रील्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी अल्टुरा फिल्म्स की पहली फिल्म रणवीर का फर्स्ट लुक मुंबई में जारी किया गया.
निर्माता अनिल सुन्करना व मनीषा कृष्णा की इस फिल्म के निर्देशक है फ़िरोज़ खान . फिल्म में रवि किशन काजल राघानी, कृषा खंडेलवाल, इशा खान, ब्रिजेश त्रिपाठी, जी.रवि कुमार, गौरी शंकर, हितेन पाण्डे, हैरी जोश, अभिलाषा, सुनीता शर्मा, फ़रीन शेख, अमोल चोगले, शीतल, मेरी आदि महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
शनिवार को इस फिल्म का फर्स्ट लुक मिडिया व कलाकारों के समक्ष जारी किया गया. इस मौके पर रवि किशन, कृशा खंडेलवाल, ब्रिजेश त्रिपाठी, कृष्णा जबरदस्त एक्शन, इमोशन व मधुर संगीत वाली इस फिल्म के बारे में रवि किशन ने बताया की दक्षिण भारत की सभी अच्छी तकनीक को इस फिल्म में शामिल किया गया है. उन्होंने निर्देशक फ़िरोज़ शेख व अल्टुरा फिल्म्स की तारिफ करते हुए कहा की उन्होंने निर्माण में किसी भी चीज़ से कोई समझौता नहीं किया है.
निर्मात्री मनीषा कृष्णा के अनुसार भोजपुरी में धारणा है यहाँ दक्षिण भारतीय निर्माता सिर्फ रीमेक ही बनाते हैं पर उनकी कंपनी हमेशा नयी कहानियों को ही लेकर फिल्मे बनाती आई है और यह फिल्म भी एक अच्छी कहानी पर केन्द्रित है . उन्होंने बताया की यह एक बड़े बजट की भोजपुरी फिल्म है और इसके लिए पनवेल में बड़े सेट्स लगाए गए थे . यह फिल्म पारिवारिक ताना बाना के बीच जोरदार एक्शन के लिए जानी जाएगी. फिल्म के एक्शन को भव्य बनाने के लिए हिंदी फिल्म जगत के मशहूर एक्शन निर्देशक कौशल मोजिस का सहयोग लिया गया है .
फिल्म १८ मई को रिलीज़ हो रही है .
तेलगु फिल्म उद्ध्योग की नामी फिल्म निर्माण कंपनी ए.के.इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड व 1४ रील्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी अल्टुरा फिल्म्स की पहली फिल्म रणवीर का फर्स्ट लुक मुंबई में जारी किया गया.
निर्माता अनिल सुन्करना व मनीषा कृष्णा की इस फिल्म के निर्देशक है फ़िरोज़ खान . फिल्म में रवि किशन काजल राघानी, कृषा खंडेलवाल, इशा खान, ब्रिजेश त्रिपाठी, जी.रवि कुमार, गौरी शंकर, हितेन पाण्डे, हैरी जोश, अभिलाषा, सुनीता शर्मा, फ़रीन शेख, अमोल चोगले, शीतल, मेरी आदि महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
शनिवार को इस फिल्म का फर्स्ट लुक मिडिया व कलाकारों के समक्ष जारी किया गया. इस मौके पर रवि किशन, कृशा खंडेलवाल, ब्रिजेश त्रिपाठी, कृष्णा जबरदस्त एक्शन, इमोशन व मधुर संगीत वाली इस फिल्म के बारे में रवि किशन ने बताया की दक्षिण भारत की सभी अच्छी तकनीक को इस फिल्म में शामिल किया गया है. उन्होंने निर्देशक फ़िरोज़ शेख व अल्टुरा फिल्म्स की तारिफ करते हुए कहा की उन्होंने निर्माण में किसी भी चीज़ से कोई समझौता नहीं किया है.
निर्मात्री मनीषा कृष्णा के अनुसार भोजपुरी में धारणा है यहाँ दक्षिण भारतीय निर्माता सिर्फ रीमेक ही बनाते हैं पर उनकी कंपनी हमेशा नयी कहानियों को ही लेकर फिल्मे बनाती आई है और यह फिल्म भी एक अच्छी कहानी पर केन्द्रित है . उन्होंने बताया की यह एक बड़े बजट की भोजपुरी फिल्म है और इसके लिए पनवेल में बड़े सेट्स लगाए गए थे . यह फिल्म पारिवारिक ताना बाना के बीच जोरदार एक्शन के लिए जानी जाएगी. फिल्म के एक्शन को भव्य बनाने के लिए हिंदी फिल्म जगत के मशहूर एक्शन निर्देशक कौशल मोजिस का सहयोग लिया गया है .
फिल्म १८ मई को रिलीज़ हो रही है .
No comments:
Post a Comment