Tuesday, 3 April 2012

शाहरुख भागते फिर रहे हैं सलमान से, IPL से भी रहे दूर ?

आईपीएल के ओपनिंग समारोह में शाहरुख खान नहीं आए। अंदरूनी सूत्रों के अनुसार, शाहरुख इसलिए इस समारोह से गायब रहे क्योंकि सलमान खान वहां आए हुए थे।


सलमान ने ना सिर्फ यहां 'ढ़िंक चिका' गाने पर स्पेशल परफॉर्मेंस दिया बल्कि आईपीएल क्रिकेट टीम के मालिकों से भी बात किया। शाहरुख खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में सहभागीदार हैं। अगर वह आते तो सलमान से उनका सामना हो जाने की संभावना थी। इससे बचने के लिए वह समारोह से दूर ही रहे।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सलमान और उसके साथ के लोगों ने भी शाहरुख की अनुपस्थिति के बारे में आयोजकों से पूछा।



सूत्र का कहना था,'मैं नहीं सोचता कि शाहरुख आईपीएल के फंक्शन में जाएंगे। वहां उनके टीम के सहभागीदार जूही चावला और उनके पति जय मेहता रहेंगे। लेकिन, आप नहीं जानते कि शाहरुख का मूड कब चेंज हो जाए।'

No comments:

Post a Comment