Monday, 2 April 2012

जूही और सलीम सुलेमान ने दिनेश महावीर की एल्बम" रिमेम्बर मी "जुहू के सी प्रिंसेस होटल में Launch की



संदीप  महावीर जो गायक दिनेश महावीर के छोटे भाई हैं इन्होने इवेंट को बहुत बढ़िया से इंतज़ाम किया.इन्होने अपने भाई की एल्बम 'रिमेम्बर मी "का रिलीज़ बहुत बढ़िया तरीके से जुहू के सी प्रिंसेस होटल में कराया जहाँ जूही चावला,सलीम सुलेमान,कविता कृष्णमूर्ति ,बाली,मिताली और अन्य कई मेहमान. शेखर सुमन ने कार्यक्रम के उद्घोसक थे जो सभी मेहमानों को मीडिया और बाकि मेहमानों से अवगत करा रहे थे.
दिनेश महावीर ने एल्बम में से तीन गाना मीडिया और मेहमानों के लिए गाया भी.जूही चावला ने मीडिया को बताया की वो दिनेश जी से संगीत सीखतीं हैं.सभी ने दिनेश जी को बधाई भी दी.रूप कुमार और सुनाली राठोड ने दिनेश जी ढेर साडी मुबारक बाद भी दी.
एल्बम को बाज़ार में वर्ल्ड वाईड रेकॉर्ड्स लेकर आई है.

No comments:

Post a Comment