Saturday, 26 May 2012

पटना की सडको पर निकले रणवीर किशन


 रवि किशन अब रणवीर किशन बन गए हैं. भोजपुरी फिल्म जगत की सबसे चर्चित फिल्म रणवीर के प्रमियर के लिए पटना पहुचे रवि किशन खुद रणवीर किशन बन पटना की सडको पर अपने काफिले के साथ निकले , जिसमे उसके साथ मौजूद बिहार के बाहुबली विधायक अनन्त सिंह व  अभिनेत्री काजल राघवानी .  पर यहाँ वो युद्ध में विजय पाने के लिए नहीं बल्कि दर्शको का दिल जीतने निकले थे. पटना की भीषण गर्मी में होटल मौर्य से अपने प्रशंसको के साथ पदयात्रा करते हुए रणवीर उर्फ रवि किशन ने भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवी अनुसूची में शामिल करने की सरकार की मंशा की सराहना भी की.

 तेलगु फिल्म इंडसट्रीज  की जानी मानी फिल्म निर्माण कंपनी ए के इंटरटेनमेंट व 14 रील्स इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की सहयोगी कंपनी  अल्टुरा फिल्म्स की पहली भोजपुरी फिल्म रणवीर इसी  शुक्रवार बिहार  में प्रदर्शित हो रही है. फिल्म में रवि किशन शीर्षक भूमिका में हैं . रवि किशन, काजल राघवानी, कृषा खंडेलवाल , ब्रिजेश त्रिपाठी, हैरी जोश, राकेश त्रिपाठी, फरीन, जी. रवि कुमार, अमोल चैगले व अभिलाषा प्रसाद  अभिनीत इस फिल्म के निर्देशक है कैमरामैन से निर्देशक बने फिरोज खान, जबकि निर्माता हैं अनिल सुन्करना व मनीषा कृष्णा. भव्य सेट और खुबसूरत लोकेशन पर बनी इस फिल्म के सम्बन्ध में निर्देशक फिरोज खान के अनुसार फिल्म  की खासियत इसका जबरदस्त एक्शन , मधुर संगीत व नयी कहानी है . फिल्म में भाई बहन का इमोशन भी दर्शको को आकर्षित करेगा. फिल्म का एक्शन दक्षिण भारत की फिल्मो की तरह है जिसे निर्देशित किया है



 शाहरुख खान की कई फिल्मो के एक्शन निर्देशक कौशल मोजिस ने. रवि किशन इस फिल्म में एक ड़ोंन की भूमिका में हैं जो पश्चाप्ताप की आग में जलते  हुए आम इंसान की तरह जीवन बिताता है. रवि किशन ने इस फिल्म में अपनी जबरदस्त अभिनय क्षमता का परिचय दिया है.  बहरहाल दर्शको के दिल जीतने के लिए मशहूर रवि किशन रणवीर से एक बार फिर बिहारी दर्शको का दिल जीतने आ रहे हैं.

No comments:

Post a Comment