प्रेमचन्द्र झा का "बिन फेरे फ्री में तेरे"..
एक्शन फिल्मों के इस दौर में कॉमेडी फ़िल्में बनाना वाकई चुनौती भरा काम है . और इस चुनौती को स्वीकार करते हुए निर्माता प्रेमचन्द्र झा और निर्देशक मनोज शर्मा ने "बिन फेरे फ्री में तेरे" का निर्माण किया है .
प्रेमचंद्र प्रोडक्सन्स के बैनर तले बनी ये फिल्म निर्देशक मनोज शर्मा के मुताबिक खालिस कॉमेडी नहीं, बल्कि हमने हास्य को व्यंग्य के साथ मिलाकर एक नया प्रयोग किया है . अमूमन कॉमेडी फ़िल्में बे-सिर पैर के सिचुएशन का कोलाज भर होती है, जबकि इस फिल्म में व्यंग्यात्मक कटाक्ष के जरिये हास्य पैदा करने की कोशिश की गई है और यही इस फिल्म की यूएसपी भी है .
फिल्म के जरिये बॉलीवुड में एक और देओल यानि अर्श देओल की इन्ट्री हो रही है . अश्रिता अग्रवाल फिल्म में रोमांस का तड़का लगाती नज़र आयेंगी . इनके अलावा इस फिल्म में शरत सक्सेना, गोविन्द नामदेव, मुकेश तिवारी, मनोज पाहवा, हिमानी शिवपुरी, हेमंत पाण्डेय, यशपाल शर्मा, मनोज जोशी, रज्जाक खान, अतुल परचुरे, प्रतिमा कन्नन, मुश्ताक खान, जावेद खान, मिथिलेश चतुर्वेदी जैसे वरिष्ठ कलाकारों की पूरी फ़ौज भी मौजूद है . फिल्म "बिन फेरे फ्री में तेरे" का म्यूजिक दिया है विष्णु नारायण ने . निर्देशक मनोज शर्मा के मुताबिक कॉमेडी फ़िल्में देखकर दर्शक सिनेमाघरों से मुस्कुराते हुए निकलते हैं और तुरंत ही भूल भी जाते हैं . लेकिन फिल्म "बिन फेरे फ्री में तेरे" इस परिपाटी को बदालकर रख देगी . फिल्म का एक-एक पांच लम्बे अरसे तक दर्शकों के दिमाग में बना रहेगा .
PRO: SANJAY SINGH
एक्शन फिल्मों के इस दौर में कॉमेडी फ़िल्में बनाना वाकई चुनौती भरा काम है . और इस चुनौती को स्वीकार करते हुए निर्माता प्रेमचन्द्र झा और निर्देशक मनोज शर्मा ने "बिन फेरे फ्री में तेरे" का निर्माण किया है .
प्रेमचंद्र प्रोडक्सन्स के बैनर तले बनी ये फिल्म निर्देशक मनोज शर्मा के मुताबिक खालिस कॉमेडी नहीं, बल्कि हमने हास्य को व्यंग्य के साथ मिलाकर एक नया प्रयोग किया है . अमूमन कॉमेडी फ़िल्में बे-सिर पैर के सिचुएशन का कोलाज भर होती है, जबकि इस फिल्म में व्यंग्यात्मक कटाक्ष के जरिये हास्य पैदा करने की कोशिश की गई है और यही इस फिल्म की यूएसपी भी है .
फिल्म के जरिये बॉलीवुड में एक और देओल यानि अर्श देओल की इन्ट्री हो रही है . अश्रिता अग्रवाल फिल्म में रोमांस का तड़का लगाती नज़र आयेंगी . इनके अलावा इस फिल्म में शरत सक्सेना, गोविन्द नामदेव, मुकेश तिवारी, मनोज पाहवा, हिमानी शिवपुरी, हेमंत पाण्डेय, यशपाल शर्मा, मनोज जोशी, रज्जाक खान, अतुल परचुरे, प्रतिमा कन्नन, मुश्ताक खान, जावेद खान, मिथिलेश चतुर्वेदी जैसे वरिष्ठ कलाकारों की पूरी फ़ौज भी मौजूद है . फिल्म "बिन फेरे फ्री में तेरे" का म्यूजिक दिया है विष्णु नारायण ने . निर्देशक मनोज शर्मा के मुताबिक कॉमेडी फ़िल्में देखकर दर्शक सिनेमाघरों से मुस्कुराते हुए निकलते हैं और तुरंत ही भूल भी जाते हैं . लेकिन फिल्म "बिन फेरे फ्री में तेरे" इस परिपाटी को बदालकर रख देगी . फिल्म का एक-एक पांच लम्बे अरसे तक दर्शकों के दिमाग में बना रहेगा .
PRO: SANJAY SINGH
No comments:
Post a Comment