सोफिया हयात अपने भारत में आकर काफी काम पाकर काफी खुश हैं. एक साल से कम समय में उन्होंने चार फिल्म और दो ऐड साइन किया. उनकी नयी फिल्म भाई का माल है का महूरत डेल्ही में हुआ. फिल्म के निर्देशक अनिल गोयल हैं जिन्होंने पहले आईसी और स्पाइसी की थी. फिल्म पूरी कॉमेडी हैं. फिल्म की शूटिंग जनवरी से डेल्ही में होगी.सोफिया हयात अपने रोल से काफी खुश हैं. सोफिया की फिल्मे हैं डाएरी ऑफ़ ए बटरफ्लाई ,गुड नाईट ,नचले लन्दन . सारी फिल्मे अगले साल रिलीज़ हो जायेंगीं.
No comments:
Post a Comment