Friday, 2 December 2011

दीपिका हैं सबसे स्टाइलिश: 'देलही बेल्ली' गर्ल पूर्णा

फिल्म 'देलही बेल्ली' से बॉलीवुड में अपने कैरियर की शुरूआत करने वाली पूर्णा जगन्नाथ मानती हैं कि दीपिका पादुकोण हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री की स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक हैं.
कैलेंडर लांचिग के एक मौके पर पूर्णा ने कहा, "दीपिका को मालूम है कि खुद को किसी तरह रखना है, मुझे उनकी सुंदर और छरहरी काया बहुत पसंद है, वह एक अदभुत अभिनेत्री हैं."
'देलही बेल्ली' में अपनी अदभुत अदाकारी के बाद से पूर्णा सुर्खियों में हैं. 38 वषीय अभिनेत्री ने बताया, "देलही बेल्ली के साथ जो हुआ वह अप्रत्याशित था." पूर्णा जल्द ही ब्रुस बेरेस्फोर्ड द्वारा निर्देशित हास्य फिल्म 'पीस, लव और मिसअंडरस्टैंडिंग' में नजर आएंगी.



No comments:

Post a Comment