भोजपुरिया
खलनायिकी के सिरमौर कहे जाने वाले अभिनेता अवधेश मिश्रा की चर्चा होते ही
फिल्मो में उनका क्रूर चेहरा सामने नज़र आ जाता है , पर यही क्रूर खलनायक
सदी के महानायक को सामने पा ना सिर्फ अपनी क्रूरता भूल जाता है बल्कि उनके
सामने हाथ जोड़कर माफ़ी मांगता है की अब वो गुंडई नहीं करेगा , इतना ही नहीं
सुधरा हुआ क्रूर अवधेश हिंदी फिल्मो के बैडमेन गुलशन ग्रोवर से भी भीड़
जाता है. यहाँ बात हो रही है
भोजपुरी की चर्चित फिल्म गंगा देवी की , जिसमे अपने खलनायकी का डंका बजा
चुके अवधेश सतीश नाम के एक सिरफिरे युवक की भूमिका में हैं और फिल्म की
अभिनेत्री पाखी हेगड़े को अपना दिल दे देते हैं और उसे पाने का हर जातां
करते हैं लेकिन फिल्म में बतौर मेहमान कलाकार मौजूद सदी के महानायक अमिताभ
बच्चन से प्रभावित होकर उनका होश ठिकाने आता है और वो पाखी को अपनी बहन मां
लेते हैं . पाखी पर एक और गुंडे गुलशन ग्रोवर की भी नज़र रहती है लेकिन
अवधेश मिश्रा भोजपुरिया किंग निरहुआ के सहयोग से उसके खिलाफ मोर्चा खोल
देते हैं. बुधवार को फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग फिल्मसिटी में हुई .
अवधेश मिश्रा के अनुसार शूटिंग के ये दो दिन उनके फ़िल्मी कैरियर के लिए
अनमोल रहा क्योंकि मंगलवार को जया बच्चन के साथ और बुधवार को सदी के
महानायक के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला .
No comments:
Post a Comment