Thursday, 9 February 2012

माधवी शर्मा ने फोटो शूट वलेंटाइन डे के लिए कराया








माधवी शर्मा जिसने अभी तक पंद्रह म्यूजिक विडियो और एक हिंदी फिल्म तुम हो तो किया ,उसने वलेंटाइन डे के लिए अपना फोटो शूट अँधेरी के शिवास सलोन अकादेमी में कराया.माधवी ने शूट के लिए पञ्च बार कपडे बदले. शिवास ने बालों से ही एक बड़ा दिल बनाया और माधवी के सर पे लगाया .माधवी ने मीडिया को बताया की वो ये फोटो शूट एक दोस्त के लिए कर रही हैं जो उन्हें खूब सारे गिफ्ट दे सके और उसके नखरे उठा सके.

www.bollywoodaaina.com

No comments:

Post a Comment