Saturday, 24 March 2012

इरफान ने फिल्में दिलाने के नाम पर किया शोषण-ममता पटेल

बॉलीवुड में कास्टिंग काउच का मामला एक बार फिर सामने आया है| इस बार कास्टिंग काउच के आरोपों में कोई और नहीं बल्कि 'पान सिंह तोमर' की भूमिका निभाकर चर्चा बटोरने वाले इरफ़ान खान आ गए हैं| इरफ़ान पर छोटे परदे की एक अदाकारा ने कास्टिंग काउच के आरोप लगाए हैं|

ममता पटेल नाम की एक्ट्रेस का आरोप है कि इरफ़ान ने उनसे जबरदस्ती अंतरंगता बढ़ाने की कोशिश की| ममता ने पान सिंह तोमर में कर्नल मसंद की पत्नी का छोटा सा किरदार निभाया था| ममता ने खुलासा किया है कि फिल्म में अच्छा रोल दिलाने का वादा इरफ़ान ने उनसे किया था|


इसके बदले उन्हें इरफ़ान के साथ आउटडोर शूटिंग रुड़की पर थी ,
शूटिंग के  दौरान काफी वक्त बिताना पड़ता था|
ममता ने कहा कि वह 15 दिन इरफ़ान के साथ रहीं मगर उस दौरान केवल दो सीन ही शूट किए गए| ममता ने कहा, मुझे लगा था कि मेरा रोल फिल्म में और बढ़ाया जाएगा और कुछ सींस की शूटिंग मुझसे कराई जाएगी मगर इससे पहले ही फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई|


ममता ने कहा कि वह पहले ही इस शोषण का खुलासा करना चाहती थी मगर तब इरफ़ान ने यह कहकर उनका मुंह बंद करवा दिया कि फिल्म की पब्लिसिटी में हिस्सा लेने के बाद वह दूसरी फिल्मों में उनकी सिफारिश करेंगे और उन्हें काम दिलाएंगे| ममता ने यह भी खुलासा किया है कि इरफ़ान इस मामले में मुंह न खोलने के लिए धमका रहे हैं|



 दो दिन से उन्हें लगातार अज्ञात नंबरों से फ़ोन आ रहे हैं और उनपर इस बात का दबाव डाला जा रहा है कि वह यह बात मीडिया और पुलिस को न बताएं| इस सबसे परेशान होकर उन्होंने इरफ़ान के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई |हालांकि पुलिस ने ममता के आरोपों को हलके में लिया है और आईपीसी की धारा 506 के अंतर्गत एप्लिकेशन ले ली है मगर एफआईआर दर्ज नहीं की|



वहीं इरफ़ान के करीबी सूत्रों का कहना है कि ममता पब्लिसिटी बटोरने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं| वहीं इरफ़ान ने अभी इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है|

No comments:

Post a Comment