बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली माँ बन गई हैं| उन्होंने शनिवार दो को जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया| सेलिना और उनके पति पीटर हाग जुडवा बेटों के माँ-बाप बन गए हैं| बच्चों के नाम विंस्टन और विराज रखे गए हैं| पीटर पिता बनकर बेहद खुश हैं और उन्होंने और इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, स्वर्ग से दो फ़रिश्ते आ चुके हैं|
सेलिना और दोनों बच्चे एकदम स्वस्थ हैं, मैं बहुत खुश हूं ,बस आप सब अपनी दुआएं दीजिए| मैं बस जल्दी से जल्दी इन्हें घर ले जाना चाहता हूं और अपने बच्चों के साथ खूब सारा वक्त बिताना चाहता हूं| पिअत और सेलिना इन दिनों दुबई में हैं और जल्द ही मुंबई आ जाएंगे|
No comments:
Post a Comment