Tuesday, 27 March 2012

बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करके कम करती हूं तनाव'-कश्मीरा शाह

बोल्ड और सेक्सी कश्मीरा शाह ने हाल ही में एक  दिए इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी की कुछ ज्यादा ही पर्सनल बातें शेयर कर डाली| जब उनसे पूछा गया कि लाइफ में स्ट्रेस कम करने के लिए वह क्या करती हैं तो उन्होंने कहा कि खुद को तनाव मुक्त रखने के लिए मैं अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेक्स करती हूं|



कश्मीरा ने कहा, सेक्स फैक्टर ही मेरी लाइफ का एक्स फैक्टर है| मैं खुद को डी-स्ट्रेस करने के लिए अपने बॉयफ्रेंड के साथ सोती हूं और उसके साथ सेक्स करती हूं| मुझे लगता है अगर आप बेड पर खुश नहीं हैं तो आप कहीं भी खुश नहीं रह सकते|शादी जैसे बंधन में वह कितना विश्वास करती हैं?



इस बारे में कश्मीरा ने कहा शादी इंसान द्वारा बनाया गया एक बंधन है,एक बार अगर अपने शादी कर ली तो आपको इस रिश्ते का सम्मान करना चाहिए| मुझे शादीशुदा लोगों को देखकर अच्छा लगता है मगर मुझे नहीं पता मैं कभी दोबारा शादी करुँगी या नहीं| कश्मीरा का अपने पति ब्राड लिस्टरमैन से तलाक हो चुका है और इन दिनों कृष्णा अभिषेक उनके बॉयफ्रेंड हैं|

No comments:

Post a Comment