Tuesday, 27 March 2012

चोरी-छुपे ‘एजेंट विनोद’ देखने गए शाहरुख़-कैट, मगर खुल गई पोल!

 शाहरुख खान इन दिनों लंदन में यश चोपड़ा की एक  फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इस रोमांटिक फिल्म में किंग खान के अपोजिट कैटरीना कैफ हैं। शूटिंग से समय मिला तो दोनों ने अच्छा टाइम पास किया। वे साथ में फिल्म देखने गए। सूत्रों ने बताया उस दिन शूटिंग निर्धारित समय से पहले समाप्त हो गई।



शाहरुख और कैट ने फिल्म देखने की सोचीं। वे अपनी फिल्म के कास्ट और क्रू से जुड़े लोगों के साथ स्थानीय थिएटर में पहुंचे और वहां आम दर्शकों के बीच बैठकर सैफ की फिल्म ‘एजेंट विनोद’ का लुत्फ उठाया। फिल्म के बीच दर्शकों को पता नहीं चला इसलिए कहीं कोई बाधा नहीं आई। सूत्रों ने बताया, ‘उनके जाने से लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए उन्होंने एक आसान तरीका चुना।



वे फिल्म शुरू होने के थोड़ी देर बाद पहुंचे और समाप्त होने से पहले ही थिएटर से निकल आए।’ हालांकि बाहर दर्शकों में से कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और फैंस उनकी तस्वीरें क्लिक करते रहे। शाहरुख इस महीने के आखिर तक वहां शूटिंग के बाद भारत लौट आएंगे।

No comments:

Post a Comment