बिहार
में सर्वाधिक लोगो द्वारा बोली जाने वाली भाषा भोजपुरी को गैर भोजपुरिया
क्षेत्र में प्रचार प्रसार के उद्देश्य से बिहार सरकार की कला -
सांस्कृतिक व युवा विभाग व बिहार संगीत नाटक अकादमी द्वारा विहार शताब्दी
महोत्सव के अवसर पर जयपुर में भोजपुरी फिल्मो की प्रदर्शनी लगा रही है .
कला सांस्कृतिक
व युवा विभाग की मंत्री सुखदा पाण्डेय व बिहार संगीत नाटक अकादमी की सचिव
विभा सिन्हा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के शिल्प ग्राम में पांच
अप्रैल से सात अप्रेल तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में रवि किशन की बिदाई,
कन्यादान, कब होई मिलनमा हमार और पंडित जी बताई ना बियाह कब होई, मनोज
तिवारी की ससुरा बड़ा पैसे वाला, बंधन टूटे ना, कब आइबू आंगनमाँ हमार और
इंटरनेशनल दरोगा, पवन सिंह की गठबंधन प्यार के, इन्साफ , निरहुआ की रणभूमि
सहित कुछ पुरानी फिल्मो की सीडी प्रदर्शन के लिए रखी जायेगी. इसके अलावा
शारदा सिन्हा, पवन सिंह, मनोज तिवारी, विजया भारती व भारत शर्मा व्यास
द्वारा गाये गानों की सीडी भी वहाँ मौजूद रहेंगी. प्रदर्शनी जयपुर में
आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम का एक हिस्सा है.
No comments:
Post a Comment