रवि किशन इन
दिनों भोजपुरी की दो- दो खुबसूरत बाला रानी चटर्जी और रिंकू घोष के बीच बुरी
तरह फसे हैं . एक के साथ तो उन्होंने साथ फेरा लिया है और दूसरी उनके
प्यार में पागल है और हर हाल में उन्हें पाना चाहती है . सबसे दिलचस्प बात
तो यह है की दोनों सगी बहने हैं . जी हाँ यहाँ बात हो रही है आशिक
आरिफ मूवी के बैनर के तले निर्माता आशिक मोहम्मद व आरिफ हुसैन की दिलआवेज
की फिल्म साली बड़ी सतावेली की . फिल्म में रवि किशन जीजा और रानी चटर्जी
साली की भूमिका में है, जबकि रिंकू घोष रवि किशन की पत्नी की भूमिका में
है. रवि किशन इस फिल्म में एक अभिनेता की भूमिका में हैं जिससे रानी मन ही
मन प्यार करती है , पर रवि किशन की शादी हो ज़ाती है रिंकू घोष से .
बस
शुरू हो जाता है पत्नी और साली के बीच तालमेल बिठाने का रोमांचक खेल .
रवि, रानी और रिंकू के अलावा इस फिल्म में फिरदौस खान, नौसाद खान, साहिल
सन्नी, निरुपमा श्री, पुष्पा वर्मा, प्रिया पाण्डे मुख्य भूमिका में हैं.
राजेश गुप्ता के संगीत और फणीन्द्र राव के कुल १३ गीतों से सजी इस फिल्म
में कैलास खेर, उदित नारायण, इंदु सोनाली, खुशबू जैन, मोहन राठोड, ममता
राउत और मनोज मिश्रा ने अपनी आवाज़ दी है. फिल्म की कथा लिखी है आर. रंजन
ने जबकि पटकथा व संवाद साहिल सन्नी का है .
No comments:
Post a Comment