बॉलीवुड में कदम रखने वाली लड़कियां काम पाने के लिए अब नहीं करतीं जिस्म दिखाने से कोई परहेज.
बॉलीवुड में कदम रखने वाली लड़कियां काम पाने के लिए अब नहीं करतीं जिस्म दिखाने से कोई परहेज.बॉलीवुड में इन दिनों हॉट और सेक्सी के नाम पर कम कपड़ों में हो रहे हैं फोटोशूट.बॉलीवुड में एक्पोज का चलन हॉलीवुड की देन माना जाता है.हॉलीवुड की अभिनेत्रियों की तर्ज पर कुछ बॉलीवुड की हीरोइनों का जोर लेग्स और क्लीवेज दिखाने पर ज्यादा होता है.बिकनी, शॉर्ट्स, हॉट, सेक्सी इन सभी मामलों में हमारी इंडस्ट्री हमेशा हॉलीवुड की कॉपी करती आयी है.मजे की बात यह है कि इन कपड़ों में हॉट लगने वाली ये हीरोइनें कहती हैं कि इन्हें पहनकर वे कूल अनुभव करती हैं.आज की अभिनेत्रियां तो नेकलाइन के मामले में काफी आगे निकल चुकी हैं.
गुजरे जमाने की बात करें, तो 70 के दशक में
हॉट अभिनेत्रियां मानी जाने वाली जीनत अमान और परवीन बॉबी लंबी नेकलाइन
वाली ड्रेसेज पहनती थीं.डिजाइनर डीपर नेकलाइन वाले कपड़े उन महिलाओं
की मांग पर डिजाइन करते हैं, जो अपने कुछ खास बॉडी पार्ट्स जैसे शोल्डर और
नेक पर फोकस करना चाहती हैं.हॉलीवुड अभिनेत्रियों की तरह बॉलीवुड बालाएं ज्यादा से ज्यादा फिट और सेक्सी दिखने की कोशिश कर रही हैं.बॉलीवुड की वीमन साढ़े सात इंच के नेकलाइन से संतुष्ट रहती थीं, लेकिन इस साल वे साढ़े आठ से ज्यादा की स्टाइल्स की मांग करती हैं.ज्यादा से ज्यादा खुले गले
वाले कपड़ों का चलन हालांकि सातवें दशक की हीरोइनों में काफी था, लेकिन आज
लगभग हर हीरोइन ऐसे आउटफिट पहनना चाहती है, जिससे उनका हर एसेट दिखें.बॉलीवुड में अपने कपड़ों में इतनी कंजूसी से शरीर की गोपनीयता बिल्कुल खत्म हो गई.दरअसल, आज की हीरोइनें हीरोज की तरह बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस पर भी ध्यान देती हैं.नब्बे के दशक में ज्यादा खुले
गले के कपड़े पूजा बेदी ने पहनकर लोगों का ध्यान खींचा था. इधर तो कई
बॉलीवुड हीरोइनों ने इसे अपनी पहचान बना ली है.आखिर हीरोइनों के कपड़ों में यह परिवर्तन क्यों हो रहा है? फैशन डिजाइनर कहते हैं कि आज डीप नेकलाइन वाले कपड़े ज्यादा चलन में हैं.
बॉलीवुड में सिर्फ काम ही महत्वपूर्ण नहीं होता, चर्चा में बने रहना ज्यादा जरूरी होता है.बॉलीवुड की हीरोइनों ने कपड़ों से परहेज करना शुरू कर दिया है.टीवी शो क्वीन राखी सावंत अब आठ से नौ इंच लंबी नेकलाइन रखने लगी हैं.बॉलीवुड की पार्टियों में अभिनेत्रियों के तन पर कम कपड़े नजर आते हैं.बॉलीवुड में अगर नई अभिनेत्रियों को काम करना है तो उन्हें हॉट सीन देने ही पड़ते हैं.बॉलीवुड में साड़ी भी अब ऐसी डिजाइन होने लगी कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा अपना अंग दिखा सके.इतना ही नहीं अगर स्क्रिप्ट और फोटो शूट की डिमांड है तो इनमें से कई को स्क्रीन पर कपड़े उतारने से भी कोई परहेज नहीं हैं.कहती है कि बॉलीवुड में सब बिकता है, इसलिए लड़कियां कम कपड़े पहनना पसंद करती हैं.
No comments:
Post a Comment