"गुंजन पन्त" नित नयी ऊँचाइयों को छू रही हैं. उनको "हैट्रिक फिल्मों की हिरोइन" कहा जाय तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा. जी हाँ, नैनीताल की खूबसूरत वादियों की सुन्दरता को समेटे हुए माया नगरी मुंबई में भोजपुरी फिल्मों की सफल अभिनेत्री "गुंजन पन्त" का नाम अनायास ही हर किसी के जुबान पर आ ही जाता है. क्योंकि वह जितनी बेहतरीन अदाकारा हैं उससे कहीं ज्यादा उनका हँसमुख स्वाभाव लोगों को प्रभावित करता है. 'गुंजन पन्त' की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे हर सीन को सहज रूप कर लेती है. उनकी अभिनय कला व कातिल अदा के कायल निर्माता, निर्देशक ही नहीं दर्शक भी हो गये हैं.
तीन फिल्मों ( निर्माता- जितेश दुबे की फिल्म- "बृजवा", निर्माता- राम मिश्रा की फिल्म- "मोरा बलमा छैल छबीला" तथा निर्माता- लक्षमण आर. पाण्डेय की फिल्म- "किशना कईलस कमाल" ) में स्टार नायक "विनय आनंद" के साथ में भी "गुंजन पन्त" ने हैट्रिक कर लिया है. साथ ही साथ चर्चित निर्माता- "जितेश दुबे" की तीन फिल्में - "मार देब गोली केहू न बोली" (हीरो- रवि किशन), "बृजवा" (हीरो- विनय आनंद ), एवं "यादव पान भंडार" (हीरो- मनोज तिवारी) कर चुकी हैं. उनकी अन्य शीघ्र प्रदर्शित होने वाली फिल्में हैं- "राम लखन", "यादव पान भंडार",तथा "धूम मचईला राजा जी" इत्यादि के अलावा कई फिल्मों की शूटिंग जारी है.
www.bollywoodaaina.com
No comments:
Post a Comment