Saturday 28 April 2012

नेपाल के राष्ट्रपति के भतीजा 'सुधीर यादव' की फ़िल्म के निर्देशक-'एस० कुमार'

भोजपुरी सिनेमा के जाने माने सिनेमैटोग्राफर, लेखक व  निर्देशक - एस० कुमार अब 'नेपाली फिल्मों' के भी  निर्देशक बन गये हैं. जी हाँ, यह बात 'सोलह आना सच है' हर देश के सभी नागरिक का परम कर्तव्य होता है कि 'अपनी मातृ भूमि के धरोहर को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाय' और  इसी परिपाटी के मद्देनज़र अब  नेपाल के राष्ट्रपति 'राम बरन यादव' के भतीजे 'सुधीर यादव' ने  'नेपाली कल्चर' पर फ़िल्म बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. जिसके निर्देशन की बागडोर 'एस० कुमार' के हाथों में सौपा है.

       बकौल एस० कुमार कहते हैं कि 'सुधीर यादव' बहुत ही सुलझे हुए, देश प्रेमी, कर्मठ व्यक्तित्व हैं, उन्हें देश से बहुत ही प्रेम है. उनकी फ़िल्म बनाने की मंशा अपने देश व समाज को दर्शाने हेतु है.उम्मीद किया जाता है कि फ़िल्म मेकिंग के मामले में मील के पत्थर साबित होंगे'. 

No comments:

Post a Comment